Wednesday, January 5, 2011

आदत बेमिसाल रखता है!!

वो अपने दिल में मलाल रखता है
जो अपने लब पे सवाल रखता है

उस से ही सब को शिकायतें भी हैं
वो ही जो सब का ख्याल रखता है

हासिल है उस को प्यार दुनिया का
रिश्ता जो सब से बहाल रखता है

जिस को ताक़त पे भरोसा हो अपनी
दुश्मन का जीना मुहाल रखता है

कैसे कह दें वो हसीन कितना है
कुदरत का सारा जमाल रखता है

दुनिया भी उस को सताती है यारो
आदत जो अपनी बेमिसाल रखता है



1 comment:

  1. kalam se bayan jazbaat,
    kya khoob khayaal hai,
    dilo pe chha gaye "asif",
    kya khoob kamaal hai,
    duiniya badalne ki takat hai lafzon me,
    abhi log kaheinge asif bemisal hai

    ReplyDelete